आगरा: कलेक्ट्रेट में डीसीपी कार्यालय के बाहर एक महिला ने अपने ऊपर मिट्टी का तेल डालकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने महिला से आत्मतहत्या करने से रोक लिया। महिला ने बताया कि पति की मौत के मामले में पुलिस आरोपी पार्किंग ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई नहीं हो रही है। घटना शनिवार दोपहर करीब एक बजे की है।
महिला के बेटे इमरान ने बताया कि रामबाग चौराहे पर 22 अक्टूबर को ठेकेदार मोहन सिंह ने उनके पिता की पिटाई कर दी थी। इलाज के दौरान 18 नवंबर को पिता इजरायल की मौत हो गई। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया। आरोप है कि इसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की। कई बार थाने के चक्कर लगा चुके हैं। आरोपी उल्टे पीड़ित परिवार को मुकदमा वापस लेने की धमकी दे रहे हैं। धमकी से परेशान होकर मां ने ये कदम उठाया है।