टडियावां/हरदोई। सफाई कर्मियों की मनमानी से टड़ियावां ब्लॉक की ग्राम पंचायतों में साफ सफाई व्यवस्था ध्वस्त नजर आ रही है,सफाई कर्मियों के नदारत रहने से गलियारें और नालियां कूड़े के ढेर में तब्दील हो गई है।
बता दें कि टड़ियावां ब्लॉक क्षेत्र की ग्राम पंचायत हर्रई में कई महीनों से नालियों की सफ़ाई न होने से नालियां कीचड़ से भरी हुई है और चोक भी हो गई हैं,नालियों व गलियों में फैली गंदगी से लोगों की आवाजाही में परेशानी का सबब बनीं हुई हैं।
कई प्रकार की संक्रमण बीमारियां फैलने लगी हैं सरकारी सिस्टम की अनदेखी के चलते ग्राम पंचायत के लोगों में काफी गुस्सा पनप रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि उनके यहां पर तैनात सफाई कर्मी कई महीने से सफाई कार्य करने नहीं आ रहा हैं।
ऐसे में अधिकारियों के आदेश सफाई कर्मियों पर बेअसर साबित हो रहे हैं,गांव में बीमारियां बढ़ रही है। गांव की बदहाल स्थिति में सफाई व्यवस्था को सुधार कराये जाने के लिए शिकायत की जा चुकी है। लेकिन कोई ध्यान नहीं जा रहा है।
रिपोर्ट- सईद अहमद