लखनऊ: घने कोहरे के चलते 20 से ज्यादा ट्रेनें लेट, अयोध्या के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन

100 News Desk
3 Min Read

लखनऊ: कोहरे की वजह से ट्रेनों के लेट होने का सिलसिला जारी है। सोमवार को 13484 दिल्ली मालदा टाउन फरक्का एक्सप्रेस 13 घंटे देरी से चारबाग रेलवे स्टेशन पहुंची। जबकि 12875 पुरी आनंदविहार नीलांचल एक्सप्रेस साढे पांच घंटे, 13307 धनबाद फिरोजपुर कैंट गंगा सतलुज एक्सप्रेस पौने तीन घंटे, 12332 जम्मूतवी हावडा हिमगिरी एक्सप्रेस चार घंटे, 13152 जम्मूतवी कोलकाता एक्सप्रेस ढाई घंटे, 15910 लालगढ़ डिब्रूगढ़ अवध आसाम एक्सप्रेस पौने तीन घंटे, 13009 हावडा योगनगरी ऋषिकेश दून एक्सप्रेस दो घंटे, 09466 डिब्रूगढ़ अहमदाबाद स्पेशल तीन घंटे, 13483 मालदाटाउन दिल्ली फरक्का एक्सप्रेस आठ घंटे, 13258 आनंदविहार दानापुर जनसाधारण एक्सप्रेस पौने आठ घंटे, 22425 अयोध्या कैंट आनंदविहार वंदे भारत एक्सप्रेस आधे घंटे, 12369 कोलकाता हरिदार कुंभ एक्सप्रेस साढ़े आठ घंटे, 13308 फिरोजपुर कैट धनबाद गंगा सतलुज एक्सप्रेस साढे चार घंटे देरी से आई।

स्थिति यह है कि लोग चारबाग समेत प्रदेश के ज्यादातर रेलवे स्टेशन पर वेटिंग रूम में घंटों बैठे रहते है। वहीं यात्रियों का कहना है कि ट्रेनों के लेट होने के जानकारी एक बार में नहीं दी जाती है। पहले एक घंटे फिर दो घंटे करके बढ़ाया जाता है। वहीं रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए अयोध्या जाने के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है। गोमतीनगर से अयोध्या धाम तक यह मेमू इंटरसिटी स्पेशल ट्रेन चलेगी। इसका संचालन गोमतीनगर से 31 जनवरी को किया जाएगा, उसके बाद एक फरवरी को वहां से वापस आएगी। फिलहाल इस ट्रेन को एक फेरे के लिए ही चलाया जाएगा।

पूर्वोत्तर रेलवे के सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह ने बताया कि 04278 गोमतीनगर-अयोध्या धाम 31 जनवरी को को गोमतीनगर से सुबह 05:10 बजे चलेगी। बाराबंकी सुबह 05:38 बजे पहुंचेगी, यहां से रूदौली से सुबह 06:31 बजे, अयोध्या कैण्ट से सुबह 07:27 बजे होते हुए अयोध्या धाम सुबह 07:45 बजे पहुंचेगी। वापसी में 04277 अयोध्या धाम-गोमतीनगर। 01 फरवरी अयोध्या धाम से शाम 05:40 बजे चलेगी। अयोध्या कैण्ट शाम 06 बजे, रूदौली शाम 06:34 बजे और बाराबंकी में रात 08:15 बजे होकर गोमतीनगर 08:55 बजे पहुंचेगी। इसमें 16 कोच के मेमू रेक होंगे।

- Advertisement -
Share This Article
Follow:
NewsDesk is our dedicated team of multimedia journalists at 100 News UP, delivering round-the-clock coverage of breaking news and events uttar pradesh. As your trusted news source, NewsDesk provides verified updates on politics, business, current affairs, and more.
Leave a Comment