Covid 19 Cases: कोरोना वायरस ने एक बार फिर से देश में पांव पसारना शुरू कर दिया है. जिससे दहशत का माहौल बन गया है. दिल्ली, हरियाणा, महाराष्ट्र सहित कई राज्यों में कोरोना संक्रमितों की संख्या में इजाफा दर्ज किया गया है. आइये जानते हैं, किन-किन राज्यों में कितने मामले सामने आ चुके हैं.
कर्नाटक में अबतक कोविड (covid 19) के 35 मामले आ चुके है. कोरोना संक्रमितों की संख्या पर कर्नाटक के मंत्री दिनेश गुंडू राव ने कहा, “कोई चिंताजनक स्थिति नहीं है. कोविड मामलों में मामूली वृद्धि हुई है. अब तक राज्य में कोविड के 35 मामले हैं. हमने एक एडवाइजरी जारी की है.”