पाली/हरदोई: तहसील सवायजपुर क्षेत्र के अंतर्गत कस्बा पाली के निकट सांडी खेड़ा आजाद नगर में सीबीएसई बोर्ड नई दिल्ली से सम्बद्ध नवस्थापित एनएसडीए मोंटेसरी स्कूल माह फरवरी 2024 से प्रवेश के साथ -साथ विद्यालय के प्रबंधक ए0बी0 सिंह के कुशल निर्देशन में शिक्षित प्रशिक्षित एवं अनुभवी शिक्षक/शिक्षिकाओं के मार्गदर्शन में विधिवत सभी कक्षाएं संचालित हो रही हैं।
विद्यालय की प्रधानाचार्या आरती मिश्रा ने बताया कि सभी कक्षाओं में पठन पाठन का कार्य निर्धारित समय सीमा के अंतर्गत योग्य एवं अनुभवी शिक्षक/शिक्षिकाओं के माध्यम से कान्वेंट स्कूलों की तरह आधुनिकतम शिक्षण विधियों का प्रयोग कर किया जा रहा है।
*विद्यालय की प्रधानाचार्या आरती मिश्रा* |
विद्यालय के प्रबंधक ने बताया कि विद्यालय अडिग प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रहा है और हमारा उद्देश्य अपने मिशन को साकार कर बच्चों के लिए रचनात्मक, देखभाल,अभिनव ,तनाव मुक्त और सामंजस्यपूर्ण शिक्षण व्यवस्था प्रदान करना,सामग्री की खोज और प्रयोग करना साथ ही विद्यालय का लक्ष्य सभी छात्र/छात्राओं के बीच विशिष्ट,मापने योग्य, अवलोकन योग्य और मात्रात्मक परिणाम प्राप्त कराना है।
एनएसडीए मोंटेसरी स्कूल में चल रहे प्रवेश के साथ ही विधिवत कक्षाएं हुई संचालित |
हालांकि अभी शुरुआती दौर में कुछ कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।लेकिन फिर भी यदि क्षेत्र के देवतुल्य अविभावकों ने विश्वास जताया तो जल्द ही एनएसडीए मोंटेसरी स्कूल उच्चतम गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने में संकल्प के साथ एक गतिशील सीखने का माहौल पैदा कर आधुनिकतम शिक्षा प्रदान कर क्षेत्र में अपना परचम लहराने में अग्रणी भूमिका में दिखेगा।
इस अवसर पर शिक्षिका मोहिनी पाण्डेय, रमशा, खुशनाज़, पोयम रस्तोगी, तारा कादरी, निधी वर्मा शिक्षक कुलदीप, दीपक कुमार, अमित मिश्रा, विनोद कुमार के अलावा समस्त स्टॉफ मौजूद रहा।
रिपोर्ट-जनार्दन श्रीवास्तव