हरदोई: खाद्य सुरक्षा विभाग हरदोई के मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी रामकिशोर ने बिलग्राम, सांडी, माधवगंज, मल्लावां, हरपालपुर, सवाजपुर, बालामऊ, संडीला आदि में किराना व्यापारियों से, मिठाई वालों से, चिलिंग प्लांट, दूध डेयरी, मीट की दुकान वालो से 10 से 15 हजार रुपए प्रति व्यापारी से जमकर वसूली की गई है। जिन व्यापारियों ने रुपए देने से इनकार किया, तो उन व्यापारियों को नमूना भरकर जेल भिजवाने की धमकी देते हैं।
जिन छोटे-छोटे व्यापारियों ने रुपया नहीं दिया।उन्हीं व्यापारियों के नमूने भरे गए किसी बड़े व्यापारी का नमूना नहीं भरा गया, क्योंकि उनसे मुंह मांगी रकम मिल गई। एक माह पूर्व दिवाली में तो जमकर वसूली हुई हैं।
फर्दापुर बिलग्राम रोड पर अपनी निजी कार से वसूली करने पहुंचे मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी रामकिशोर |
अब तो इतवार के दिन भी मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी अपनी प्राइवेट वेगन आर गाड़ी से बिलग्राम रोड फर्दापुर में वसूली कर रहे थे खाद एवं औषधि प्रशासन विभाग की वसूली से व्यापारी पूरी तरीके से टूट चुके हैं।
मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी रामकिशोर |
व्यापारियों का कहना है कि हमारी शिकायत पर जिला प्रशासन भी कोई ध्यान नहीं देता और खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारी हमारी दुकानों पर आकर हमको ही धमकी देते हैं, कि तुम्हारा सैंपल भर के तुम्हें जेल भिजवा दूंगा।