Hardoi News: हरदोई जनपद के पाली थाना परिसर में अचानक कोबरा साँप के निकलने से अफरा तफ़री मच गयी, बाद में स्नैक सेवर व पत्रकार गोपाल मिश्रा ने कोबरा का सफल रेस्क्यू कर उसे जंगल मे सुरक्षित छोंड़ दिया।
थाना परिसर में बने आवास के बाथरूम में कांस्टेबल जयपाल को एक कोबरा सांप दिखायी दिया जिसे देखकर वह भयभीत हो गये साँप की सूचना उन्होंने पाली थाना प्रभारी निरीक्षक अरविन्द कुमार राय को दी, जिसके बाद उन्होंने तत्काल स्नैक सेवर व पत्रकार गोपाल मिश्रा को बुलाया।
गोपाल मिश्रा ने कुछ ही देर में कोबरा का रेस्क्यू कर उसे सुरक्षित जंगल मे रिलीज़ कर दिया,स्नैक सेवर गोपाल मिश्रा ने बताया कि अक्सर ये जीव गलती से अपने भोजन की तलाश में लोगों के घरों में आ जाते हैं।उन्होंने बताया कि चार बर्षों में अभी तक वह लगभग एक सैंकड़ा से भी अधिक जहरीले सर्पों का रेस्क्यू कर चुके हैं।
रिपोर्ट विमलेश तिवारी