हर महीने की पहली तारीख की तरह इस बार भी कई चीजों में बदलाव किया गया है. इसके साथ ही तेल कंपनियों ने एलपीजी सिलेंडर की कीमत को अपडेट कर दिया है. 1 मई यानी मजदूर दिवस के दिन कंपनियों ने ग्राहकों को बड़ी राहत देते हुए 19 किलो वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर के रेट में 14.5 रुपये की कटौती कर दी है. दाम कम होने के बाद 1 मई से यह सिलेंडर राजधानी दिल्ली में 1747.50 रुपये में मिलेगा. पहले इसके लिए 1762 रुपये चुकाने होते थे.
कोलकाता में सिलेंडर का दाम 17 रुपये घटकर 1851.50 रुपये रह गया है.इसके अलावा मुंबई में 1713.50 रुपये की बजाय 1699 रुपये देने होंगे. चेन्नई में अब यह सिलेंडर 1921.50 रुपये की बजाय 1906 रुपये का मिलेगा. हर महीने की पहली तारीख को तेल कंपनियों की तरफ से कीमत में सुबह 6 बजे बदलाव किया जाता है. लेकिन इस बार यह बदलाव सुबह करीब 7.30 बजे किया गया. इससे यह लग रहा था कि इस बार कंपनियों की तरफ से यह बदलाव 1 की बजाय 2 तारीख से किया जा सकता है.
दूसरी तरफ घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया है. इसमें कंपनियों ने 8 अप्रैल को ही कटौती की थी. दिल्ली में एलपीजी सिलेंडर 853 रुपये का मिल रहा है. इसके अलावा कोलकाता में इसका दाम 879 रुपये, मुंबई में 852 रुपये और चेन्नई में 868.50 रुपये में मिल रहा है. तेल कंपनियों ने हवाई ईंधन के दाम में भी 1 मई से बदलाव किया है. इसका दिल्ली में नया रेट 768.09 डॉलर प्रति किलो लीटर हो गया है. कोलकाता में इसकी 806.46 डॉलर प्रति किलो लीटर, मुंबई में 768.23 डॉलर प्रति किलो लीटर और चेन्नई में 763.34 डॉलर प्रति किलो लीटर की दर है.