हरदोई: शहर के स्ट्रॉंग रूट्स स्कूल में आज डांडिया उत्सव का आयोजन किया गया। इस अवसर पर छात्र छात्राओं ने भाग लेकर उत्सव को सफल बनाया। स्कूल में आयोजित इस कार्यक्रम में बच्चों ने डांडिया और गरबे की मुद्राओं में ख़ुद को खो दिया। उनके रंग बिरंगे परिधान और उत्साह ने सभी का मन मोहित किया।
कार्यक्रम में बच्चों ने अपने संगीत और नृत्य का जलवा दिखाया। स्कूल की डायरेक्टर निकिता श्रीवास्तव ने बताया कि डांडिया उत्सव हमारी संस्कृति का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है, इस तरह के आयोजन से बच्चों को अपनी संस्कृति के बारे में सीखने में मदद मिलती है और बच्चों में एक नई ऊर्जा का संचार होता है।
स्कूल के मैनेजर अमित श्रीवास्तव ने बताया कि स्ट्रॉंग रूट्स स्कूल का मुख्य उद्देश्य बच्चों को अच्छी शिक्षा के साथ साथ उनका सर्वांगीण विकास करना है। इस लिए समय समय पर स्कूल के द्वारा इस तरह के आयोजन किए जाते है।
कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी शिक्षक शिक्षिकाओं ने अपना ख़ास योगदान दिया।
इस अवसर पर राखी त्रिपाठी, सदफ़ ख़ान, शिवांगी त्रिवेदी, ऐमन, इरम, श्वेता सिंह, मोनिका मिश्रा, सना, शिवानी बाजपेयी, सौम्या, प्रिया, निगहत, शिवांगिनी, और ख़लील ख़ान आदि मौजूद रहे।