इटावा: यूपी मदरसा शिक्षा परिषद की मुन्शी/मौलवी (सेकेण्डरी) और आलिम (सीनियर सेकेण्डरी) की परीक्षाएं 17 से 22 फरवरी के बीच इटावा में आयोजित की जाएंगी। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी प्रदीप कुमार तिवारी ने बताया कि परीक्षार्थी अपने प्रवेश पत्र और परीक्षा कार्यक्रम मदरसा कार्यालय से प्राप्त कर सकते हैं।
मदरसा अरबिया कुरानिया, कटरा शहाब खाँ, इटावा में निर्धारित परीक्षा केंद्र पर मुंशी और मौलवी की परीक्षाएं सुबह 8 से 11 बजे तक, जबकि आलिम की परीक्षाएं दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक आयोजित होंगी। परीक्षाओं को नकल-मुक्त और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए जिलाधिकारी अवनीश राय ने विशेष व्यवस्था की है।
सेक्टर मजिस्ट्रेट और बाहरी निगरानी दल तैनात किए गए हैं। लखनऊ स्थित मुख्यालय से वेब-कास्टिंग के जरिए सीसीटीवी कैमरों से परीक्षा केंद्रों की निगरानी की जाएगी। किसी भी समस्या के समाधान के लिए मुख्यालय में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है, जो परीक्षा के दौरान हर पाली में सक्रिय रहेगा।