टड़ियावां/हरदोई। भीषण गर्मी के चलते बेजुबान पशु पक्षियों सहित इंसान भी पेयजल के लिए परेशान हैं। हालांकि इंसान तो प्यास बुझा लेता है लेकिन बेजुबान पशु पक्षियों के लिए पेयजल की दिक्कत न हो इसके लिए जिला प्रशासन ने बीते दिनों सख्त निर्देश जारी किए थे कि सभी ग्राम पंचायत के तालाबों में जल्द से जल्द पानी भराया जाए और जिम्मेदारी ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों एवं ग्राम पंचायत के जनप्रतिनिधियों को दी गई थी।
उसके बावजूद यहां विकास खंड टड़ियावां क्षेत्र की ग्राम पंचायत हरिहरपुर में अमृत सरोवर पोखर तालाब में जिम्मेदारों ने एक बूंद तक पानी भराना जरूरी नहीं समझा है। यहां के जिम्मेदार जिला प्रशासन के निर्देशों को ताक पर रख कर अपनी मनमानी में लगे हुए हैं।
सूखा पड़ा हरिहरपुर का अमृत सरोवर पोखर तालाब,जिम्मेदार जिला प्रशासन की कर रहे अवहेलना। |
और ब्लॉक स्तरीय अधिकारी भी इन सारी बातों को जानकर भी अंजान बनकर बैठे हैं।जैसे उनको इससे कोई वास्ता ही नही हो, और यह तो एक बानगी है ब्लॉक टड़ियावां की दर्जनों इस तरह की ग्राम पंचायत है जिनमें तालाबों में पानी नहीं भराया गया है।
रिपोर्ट – सईद अहमद