हरदोई: सीएमओ डा. रोहताश कुमार ने अवगत कराया है कि जिला स्वास्थ्य समिति शासी निकाय एवं जिला टास्क फोर्स प्रतिरक्षण की समीक्षा बैठक जिलाधिकारी महोदय की अध्यक्षता में 22 मई 2025 को अपरान्ह 04 बजे स्वामी विवेकानन्द सभागार कलेक्ट्रेट में आहूत की गयी है।
सीएमओ सभी संबंधित विभाग के अधिकारी, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी व चिकित्सक तथा स्वयं सेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों से कहा है कि उक्त बैठक में निर्धारित तिथि को ससमय पूर्ण तैयारी के साथ प्रतिभाग करना सुनिश्चित करें।