शाहाबाद/हरदोई: शनिवार की रात एक पीआरबी सिपाही द्वारा युवक को सरेआम जूतों से पीटने का वीडियो वायरल होने के बाद पीआरबी सिपाही को निलंबित कर दिया गया। घायल युवक की पत्नी की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने दुकानदार और उसके पुत्र को हिरासत में लिया है, जिससे पूछताछ की जा रही है।
शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला गिगियानी निवासी अमरीश राठौर शनिवार की रात नशे की हालत में बासित नगर चौराहा स्थित राजेश की दुकान पर कोल्ड ड्रिंक लेने गया। वहां पर पैसे के लेनदेन को लेकर विवाद हुआ। विवाद इतना बढ़ा कि राजेश उसके पुत्र आशीष, अनुराग और आनंद ने अमरीश को लाठी और डंडों से पीटा जिससे बेदम हो गया। उसके बाद पीआरबी सिपाही दिनेश खत्री को फोन करके बुलाया गया।
सादी वर्दी में आए दिनेश खत्री ने जूता निकालकर अमरीश के मुंह पर हमला करना शुरू कर दिया। बेरहमी से दिनेश खत्री अमरीश को जूतों से पीट रहा था इसी बीच किसी ने पिटाई का वीडियो बना लिया। अमरीश के परिजनों को सूचना लगी तो उसके चाचा श्याम बहादुर और पत्नी संतोष मौके पर पहुंची। संतोष पर भी दुकानदार और उसके पुत्रों ने हमला किया जिसके उसके हाथ में चोट आई। आनन-फानन में घायल अमरीश को गंभीर अवस्था में शाहजहांपुर ले जाया गया। अमरीश कुमार की हालत गंभीर बनी हुई है ।
रविवार की सुबह पीआरबी सिपाही दिनेश खत्री द्वारा अंबरीष को जूतों से पीटे जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो पुलिस ने थू थू से बचने के लिए घटना को संज्ञान में लेते हुए पुलिस अधीक्षक ने पीआरबी सिपाही दिनेश खत्री को निलंबित कर दिया।
शाम को घायल अंबरीश की पत्नी ने कोतवाली में सिपाही दिनेश खत्री, किराना व्यापारी राजेश कुमार, उसके पुत्र आनंद, आशीष और अनुराग के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर राजेश और उसके पुत्र आशीष को तुरंत हिरासत में लिया और उससे पूछताछ की। फिलहाल समाचार लिखे जाने तक संतोष की तहरीर पर कोई मुकदमा पंजीकृत नहीं हुआ था।
रिपोर्ट- राम प्रकाश राठौर