Muzaffarnagar News: मुजफ्फरनगर में मीरापुर सीट से सपा प्रत्याशी सुम्बुल राणा पर पुलिस ने आचार संहिता उल्लंघन का मुकदमा दर्ज किया है। चौकी प्रभारी जोगिंदर पाल ने सुम्बुल राना के विरुद्ध आचार संहिता उल्लंघन व सरकारी आदेशों का पालन न करने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर स्कार्पियो गाड़ी सीज कर दी। पुलिस का कहना है कि कार पर नियम के विरुद्ध बड़ा झंडा लगा था और मार्ग अवरूद्ध कर दिया था।
बताया कि गाड़ी पूर्व सांसद कादिर राना की एस्कॉर्ट में चल रही थी। इसी दौरान पूर्व सांसद कादिर राना ने कार्रवाई को लेकर एतराज किया। इस दौरान पुलिसकर्मियों से उनकी नोकझोंक भी हुई। इसका वीडियो भी इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हुआ। वहीं, सपा प्रत्याशी सुम्बुल राना ने निर्वाचन आयोग पत्र भेजकर बताया कि अनुमति लेकर प्रचार में गाड़ी चल रही है, इसके बाद भी पुलिस ने रोककर अनैतिक रूप से गाडी को सीज कर दिया। सपा प्रत्याशी ने सत्ता के दबाव में परेशान करने और पक्षपातपूर्ण रवैया अपनाने का आरोप लगाया है तथा निर्वाचन आयोग से कार्रवाई की मांग की है