हरदोई (टड़ियावां): जिले के टड़ियावां थाना क्षेत्र में रिश्तों को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक जीजा अपनी 15 वर्षीय साली को लेकर फरार हो गया, जिसके बाद आरोपी की पत्नी ने अपने ही पति के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है।
सूत्रों के अनुसार, पिछले एक साल से दोनों के बीच प्रेम संबंध चल रहे थे, लेकिन परिजनों को इसकी भनक नहीं लग सकी। नाबालिग साली के गायब होने के बाद जब सच्चाई सामने आई तो परिजन हैरान रह गए।
महिला ने टड़ियावां थाने में तहरीर देकर पति पर बहन को बहला-फुसलाकर भगाने का आरोप लगाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और दोनों की तलाश जारी है। घटना को लेकर स्थानीय क्षेत्र में चर्चाओं का दौर तेज हो गया है और पुलिस की कार्रवाई पर भी नजरें टिकी हैं।