हरदोई: जिले के हरपालपुर कस्बे में शुक्रवार रात उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक बारात के दौरान दो समुदायों के बीच विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। गाने की फरमाइश को लेकर शुरू हुआ मामूली विवाद देखते ही देखते बड़ा बवाल बन गया, जिसमें जमकर ईंट-पत्थर चले और कई लोग घायल हो गए।
फर्रुखाबाद से आई बारात के स्वागत के दौरान गाने को लेकर कहासुनी हुई, जिसके बाद दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई। हालात इतने बिगड़ गए कि दूल्हे को अपनी जान बचाकर कोतवाली भागना पड़ा। इस दौरान आरोपियों ने घर में घुसकर महिलाओं के साथ मारपीट भी की। बारात में शामिल एक युवक और एक महिला घायल हो गए।
घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में लिया। कस्बे में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। सीओ शिल्पा कुमारी ने भी मौके का निरीक्षण किया और हालात का जायजा लिया।
पीड़ित पक्ष की ओर से रुखसाना और गौतम सिंह ने तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की, जिसके आधार पर पुलिस ने 24 से अधिक अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। अब तक तीन लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है और पुलिस शेष आरोपियों की तलाश में जुटी है।