पाली/हरदोई : स्थानीय थाने की पुलिस ने पॉक्सो एक्ट मामले के तहत एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। प्रभारी निरीक्षक अरविन्द कुमार राय ने बताया कि दिनेश पुत्र परशुराम को गिरफ्तार किया गया है।वह ग्राम पिपरी थाना कोतवाली देहात जनपद सीतापुर का रहने वाला है।
पकड़ा गया आरोपी एक महिला के साथ कुछ दिनों से गलत हरकत कर रहा था। पीड़िता ने अंततः इस घटना की जानकारी अपने परिजन को दी। इसके बाद पीड़िता के परिजनों ने घटना की लिखित शिकायत थाने पर दर्ज करवाई। प्रभारी निरीक्षक ने मामले को गंभीरता से लेते हुए पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
रिपोर्ट-जनार्दन श्रीवास्तव