लखनऊ: गोमतीनगर थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां आधा दर्जन से ज्यादा दबंगों ने एक युवक को उसकी गाड़ी से जबरन निकालकर सरेराह पीटा। आरोप है कि हमलावरों ने गाड़ी में बैठी युवक की भाभी के साथ भी छेड़छाड़ की।
घटना के बाद पीड़ित पक्ष ने गोमतीनगर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की पहचान कर उनके खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही दोषियों को गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।