पाली/हरदोई: थाना परिसर में थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता अपर पुलिस अधीक्षक मार्तण्ड प्रकाश सिंह ने की। इस मौके पर सवायजपुर तहसीलदार माधव उपाध्याय (पीसीएस) प्रोवेशन,क्षेत्राधिकारी शाहाबाद अनुज कुमार मिश्रा उपस्थित रहे। थाना परिसर में आयोजित थाना दिवस में पुलिस और राजस्व से संबंधित कुल 48 शिकायतें आईं जिनमें से 43 राजस्व व 05 शिकायतें पुलिस से संबंधित थी। किसी भी शिकायत का मौके पर निस्तारण नहीं हो पाया।
शिकायतों के निस्तारण के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देशित किया गया। अपर पुलिस अधीक्षक मार्तण्ड प्रकाश सिंह ने कहा कि थाना समाधान दिवस में आने वाली सभी शिकायतों को गंभीरता से लेकर उनका ससमय निस्तारण किया जाए। तहसीलदार उपाध्याय ने कहा कि शासन की मंशा है कि थाना दिवस में आने वाली शिकायतों को संबंधित विभागीय अधिकारी और संबंधित कर्मचारी ससमय जाँच करके निस्तारित करें। संबंधित लेखपाल एक रजिस्टर बनाकर थाना दिवस की शिकायतों के निस्तारण का विस्तृत विवरण दर्ज किया जाये।
तहसीलदार ने राजस्व कर्मियों को निर्देशित करते हुए कहा क्षेत्र में जहाँ कहीं भी भूमि विवाद हो वहां पुलिस एवं राजस्व कर्मी संयुक्त टीम के माध्यम से सामंजस्य स्थापित कर भूमि से संबंधित विवादों का निस्तारण प्रमुखता से करें। उन्होंने कहा कि भूमि विवाद से संबंधित कोई भी प्रकरण ज्यादा समय तक लंबित न रखा जाए। अपर पुलिस अधीक्षक एम0पी0सिंह ने मातहतों को पुलिस से संबंधित प्राप्त शिकायत पत्रों का समय सीमा के अंतर्गत गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने के निर्देश दिए।
क्षेत्राधिकारी अनुज कुमार मिश्रा ने कहा कि भूमि विवादों का निपटारा करने के लिए जहाँ कहीं भी पुलिस बल की आवश्यकता है वहां तत्काल राजस्व कर्मियों को पुलिस बल मुहैया कराया जायेगा। थाना समाधान दिवस पर थाने का स्टॉफ राजस्व विभाग के संबंधित लेखपाल ,राजस्व निरीक्षक व अन्य लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट- जनार्दन श्रीवास्तव