फतेहपुर: जिले के हथगाम थाना क्षेत्र स्थित अखरी गांव में हुए तिहरे हत्याकांड को लेकर भारतीय किसान यूनियन ने मोर्चा संभाल लिया है। शनिवार को संगठन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत कटोघन टोल प्लाजा पहुंचे, जहां उन्होंने मीडिया से बातचीत में हत्याकांड की कड़ी निंदा करते हुए पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की बात कही।
इसके बाद टिकैत कार्यकर्ताओं के साथ काफिले में अखरी गांव के लिए रवाना हुए, जहां वह मृतक किसान नेता, उनके पुत्र और भाई के परिजनों से मुलाकात करेंगे। गांव में राकेश टिकैत के आगमन को देखते हुए पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क है, और भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।
गौरतलब है कि बीते मंगलवार की सुबह अज्ञात हमलावरों ने किसान नेता, उनके बेटे और भाई की गोली मारकर हत्या कर दी थी, जिससे पूरे इलाके में दहशत फैल गई थी। राकेश टिकैत ने कहा कि अगर दोषियों को जल्द गिरफ्तार नहीं किया गया, तो किसान यूनियन आंदोलन के लिए बाध्य होगी। मामले की गंभीरता को देखते हुए अब प्रशासनिक सक्रियता भी तेज हो गई है।