कानपुर: बिल्हौर इंटर कॉलेज के ग्राउंड पर आयोजित हो रहे टीटीएस क्रिकेट टूर्नामेंट में शनिवार दोपहर बिल्हौर लॉयर्स एसोसिएशन और कानपुर ग्रामीण प्रेस क्लब के मध्य मैच खेला गया। यह मैच काफी रोमांचक रहा। प्रेस क्लब ने यह मैच एक ओवर शेष रहते 7 विकेट से जीत लिया। अर्धशतकीय पारी खेलने वाले मुदस्सर हुसैन को मैंने आफ द मैच चुना गया। लायर्स एसोसिएशन टीम और कानपुर ग्रामीण प्रेस क्लब के बीच हुए टास में लॉयर्स एसोसिएशन ने टास जीत कर पहले बल्लेबाजी का करने का निर्णय लिया।
पहले फील्डिंग करते हुए प्रेस क्लब के बालरों ने किफायती बॉलिंग कर लायर्स एसोसिएशन के बल्लेबाजों को 10 ओवर में 125 रन पर ही रोक दिया। उसके बाद बैटिंग करने उतरे प्रेस क्लब के ओपन बल्लेबाज मुदस्सर हुसैन ने शुरू से ही ताबड़तोड़ बल्लेबाजी शुरू कर दी और एक के बाद एक छक्का जड़ते हुए शानदार अर्ध शतक लगाया। अन्त में हर्षित शुक्ला द्वारा लगाए गए शानदार चौके की मदद से टीम ने सात गेंद शेष रहते 128 रन बनाकर सात विकेट से यह मैच जीत लिया।
शानदार गेंदबाजी और अर्धशतकीय पारी खेलने वाले मुदस्सर हुसैन को मैन ऑफ द मैच चुना गया। मैच में जीत मिलते ही पत्रकारों की टीम के कप्तान सुनील मिश्रा वा अन्य खिलाड़ी , कुंदन गौतम, आनंद तिवारी, नितेश कटियार, पुनीत शर्मा, आनंद तिवारी , शिवकुमार अग्निहोत्री , धीरज शुक्ला, हर्षित शुक्ला, मोनू कुशवाह, टीकम सिंह चौहान खुशी देखते ही बन रही थी। सभी पत्रकारों ने क्रिकेट फील्ड पर जमकर डांस किया और एक दूसरे को बधाई दी।