पाली/हरदोई: थाना क्षेत्र के गांव इनायतपुर में एक युवक लड़की को बहला फुसला कर भगा ले गया जिसकी सूचना उसकी बड़ी बहन ने शनिवार को पाली थाना पहुंचकर शिकायती प्रार्थना पत्र दिया। पाली थाना पुलिस ने शिकायती पत्र पाते ही मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।
शिकायती पत्र में बताया गया कि मुनेंद्र कुशवाहा पुत्र सुंदर ग्राम गुलरिया थाना मिर्जापुर जिला शाहजहांपुर का रहने वाला है। वह गांव में अक्सर आता जाता था। उसकी छोटी बहन को 50 हजार रुपये सहित बहला फुसला कर वह व्यक्ति भगा ले गया। जबकि उसकी चंद दिनों में शादी होने वाली थी।
वहीं थाना प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार राय ने बताया कि शिकायती पत्र मिलने पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी गई है।
रिपोर्ट-जनार्दन श्रीवास्तव