Lucknow To Varanasi Flight: आज से लखनऊ से वाराणसी के लिए इंडिगो एयरलाइंस सीधी विमान सेवा शुरू की गई। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अमौसी एयरपोर्ट से हरी झंडी दिखाकर सेवा का शुभारंभ किया। लखनऊ से वाराणसी के बीच की एयरलाइन सुविधा से लोगों को काफी सहूलियत मिलेगी। काफी समय से लखनऊ से वाराणसी की विमान सेवा शुरू किए जाने की मांग थी।
लखनऊ से वाराणसी जाने वाले लोगों के लिए इस फ्लाइट सुविधा को इंडिगो एयरलाइंस की तरफ से सप्ताह में 3 दिन मंगलवार, बृहस्पतिवार, शनिवार को ये सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी।दोपहर 2.20 बजे लखनऊ एयरपोर्ट से उड़ान भरेगी फ्लाइट और 55 मिनट वाराणसी एयरपोर्ट पर पहुंचेगी। तो वही वाराणसी एयरपोर्ट से शाम 4.05 बजे उड़ान भरेगी।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी ने बीते नौ वर्षों में विकास की जिन ऊंचाइयों को छुआ है। उसे देखते हुए वाराणसी से लखनऊ के लिए सीधी हवाई सेवा की जरूरत बताई जा रही थी। जो कि आज शुरू हो रही है। इसके लिए सभी बधाई के पात्र हैं।