उन्नाव: जनपद के बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर किलोमीटर संख्या 229 पर आज सुबह एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ। तेज रफ्तार कार एक कंटेनर के पीछे से टकराकर बुरी तरह उसके नीचे घुस गई, जिससे कार में सवार तीन लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। कार सवार लोग लखनऊ से गाजियाबाद जा रहे थे।
सूचना मिलते ही यूपीडा और पुलिस की टीम ने मौके पर रेस्क्यू कर राहत कार्य शुरू किया। मरने वालों में एक महिला और दो पुरुष शामिल हैं, जबकि एक अन्य महिला गंभीर रूप से घायल हो गई है। घायल महिला को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि वह गाजियाबाद के कवि नगर की रहने वाली है।
यह भी पढ़ें: कछुए गंगा को कर रहे हैं साफ,बढ़ रहा हैं इनका कुनबा,10 जिलों में 10 हजार कछुए छोड़े गए गंगा में
प्राप्त जानकारी के अनुसार, सभी कार सवार लखनऊ से गाजियाबाद की ओर जा रहे थे, तभी यह हादसा हो गया। हादसे की सूचना मिलते ही यूपीडा (UPDA) और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर शवों को बाहर निकाला। घटना के बाद से एक्सप्रेसवे पर कुछ देर के लिए यातायात भी बाधित रहा। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।