मुजफ्फरनगर:-उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। अपने तीन बच्चों को छोड़कर एक महिला अपने पति के ही भांजे के साथ फरार हो गई। परेशान पति आज एसएसपी कार्यालय पहुंचा और आला अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई।
पीड़ित पति ने बताया कि उसकी पत्नी रीता, बीते दिनों घर छोड़कर उसके ही भांजे के साथ भाग गई है। आरोप है कि रीता का भांजे से प्रेम प्रसंग चल रहा था और वह उसी के साथ घर से निकल गई।
पति का कहना है कि जब उसने अपनी पत्नी से वापस लौटने की बात की, तो रीता ने उसे धमकी देते हुए कहा, “अगर हमारे पीछे आए तो मेरठ जैसी घटना तुम्हारे साथ भी हो सकती है।”यह मामला पुलिस के लिए गंभीर चुनौती बनता जा रहा है। एसएसपी कार्यालय में फरियादी पति की गुहार के बाद अब पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।