उन्नाव: लखनऊ आगरा एक्सप्रेसवे पर एक अजीब नजारा देखने को मिल रहा है, यहां पर लखनऊ आगरा एक्सप्रेसवे के सर्विस लेन पर कई किलोमीटर तक मक्का फैलाकर सुखाया जा रहा है, जिससे आने-जाने वालों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। मक्का पर फिसल कर बाइक सवार गिर रहे हैं, जिससे बुरी तरह घायल हो जा रहे हैं। कई बाइक सवार गिरे, जिनको जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मामला बांगरमऊ तहसील अंतर्गत बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र का है। यहां लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे की सर्विस रोड पर अगर किसान इसी तरह आगरा एक्सप्रेसवे की सर्विस लेन पर मक्का सुखाएंगे तो आने वाले वक्त में बड़ा हादसा हो सकता है। हालांकि हादसों का खतरा देख यूपीडा की गश्त टीम ने मक्का फैलाने वाले किसानों को इसके खतरे के बारे में बताया और कड़ी चेतावनी देते हुए मक्का हटवाने के आदेश दिए गए हैं। दोबारा मक्का फैलाने पर रिपोर्ट दर्ज करने की चेतावनी भी दी गई है।
वही किसानों का कहना है कि हमारे पास मक्का सुखाने के लिए कहीं और जगह नहीं है। वही इस मामले में एडीएम नरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि मक्का फैलाने की शिकायत मिली है। एसडीएम, सीओ और एसओ को निर्देशित किया गया है कि वह किसानों को समझाएं। नहीं तो कार्रवाई करेंगे। किसी को भी रोड पर अतिक्रमण करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।