हरदोई: सीडीओ सौम्या गुरूरानी ने आज टड़ियावां ब्लॉक का निरीक्षण किया। उन्होंने सीडीपीओ कार्यालय टड़ियावां, अस्थायी गौ आश्रय स्थल, कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय, तथा आरआरसी सेन्टर टड़ियावां का निरीक्षण किया। उन्होंने विकास ब्लॉक कार्यालय मे सामुदायिक शौचालय, स्टोर रूम, प्रेरणा कैन्टीन, ब्लाक सभागार, प्रशासनिक भवन, विभिन्न पटलों पर रक्षित अभिलेखों, आलमारियों तथा पंजिकाओं का निरीक्षण किया।
स्टोर रूम में अभिलेखों एवं निष्प्रयोज्य सामग्री की वीडिंग न पाये जाने पर पटल सहायक अजेश कुमार को चेतावनी देते हुए एक सप्ताह में वीडिंग कराकर अनुपालन से अवगत कराने के निर्देश दियेे। ब्लाक परिसर में सामने की ओर अवस्थित पार्क को सौन्दर्यीकरण एवं निष्प्रयोज्य भवनों के निस्तारण के निर्देश खण्ड विकास अधिकारी को दिये गये।
एनआरएलएम के अन्तर्गत अपेक्षित प्रगति न पाये जाने पर उन्होंने उपायुक्त श्रम रोजगार को बीएमएम को नोटिस जारी करने तथा महेन्द्र कुमार बीएमएम की लंबी अनुपस्थिति के कारण उनकी संविदा आधारित सेवा से कार्यमुक्त करने के निर्देश दिये। सीडीओ द्वारा बाल विकास परियोजना कार्यालय टड़ियावां का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय स्टाक में उपलब्ध पोषाहार की काफी बोरियॉं फटी हुए थीं तथा उससे पोषाहार निकल रहा था ऐसा प्रतीत हो रहा था कि जानबूझकर बोरियों काटकर पोषाहार निकाला गया है।
उन्होंने जिला कार्यक्रम अधिकारी को मौके पर जॉच कर, उत्तरदायित्व निर्धारित कर आख्या उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। गौशाला के निरीक्षण के समय उसमें 155 पशु संरक्षित पाये गये तथा दो ग्रामीणों द्वारा सहभागिता योजनान्तर्गत दो गांवों को गौशाला से लिया गया। गौशाला से प्राप्त गोवर के बेहतर प्रबन्धन एवं हरे चारे की समुचित उपलब्धता सुनिश्चित कराने हेतु खण्ड विकास अधिकारी को निर्देशित किया गया।
कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय, टड़ियावां में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा किचन, शौचालय, क्लास रूम तथा हास्टल का निरीक्षण किया गया। क्लास रूम के पास के शौचालय में सिस्टर्न/फ्लस काम न करने पर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा नाराजगी व्यक्त करते हुए वार्डन प्रियंका सिंह, प्रभारी वार्डेन को कारण बताओ नोटिस जारी के करने के निर्देश जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को दिये। आरआरसी सेन्टर टड़ियावां का निरीक्षण करने पर उक्त सेन्टर असंचालित पाया गया, जबकि उक्त आरआरसी सेन्टर का निर्माण वर्ष 2022-23 में कराया गया था।
मुख्य विकास अधिकारी द्वारा अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए ग्राम पंचायत अधिकारी पूनम राज के विरूद्ध नोटिस जारी विभागीय कार्यवाही एवं ग्राम प्रधान रूबी गुप्ता के विरूद्ध सुसंगत पंचायती राज अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही करने तथा आरआरसी सेन्टर के व्यवस्थित संचालन तक एडीओ पं0 का वेतन बाधित करने के निर्देश डीपीआरओ को दिये गये। निरीक्षण के समय इन्द्रसेन नाथ बीडीओ टड़ियावां डा. एके सिंह, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, टड़ियावां तथा डा. वीके गुप्ता, पशु चिकित्सा अधिकारी, टड़ियावां के साथ ही अन्य ब्लाक स्तरीय अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।