शाहाबाद/हरदोई। शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मगियामा में मेड़ और चकरोड के विवाद में चार लोगों ने महिला और उसके दामाद और दामाद को मारपीट कर घायल कर दिया। पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की है।
क्षेत्र के ग्राम मगियामा निवासी बिटोली पत्नी स्वर्गीय मैकू ने बताया दोपहर एक बजे विपक्षी नरवीर पुत्र सूरमानी अपने पुत्रों घनश्याम, छोटू और रामरहीस पुत्र लालमनी के साथ उसके खेत पर आए।वह अपने खेत पर फसल देखने गई थी। बकौल महिला विपक्षियों ने मेड़ और चकरोड की रंजिश में उसे गाली गलौज करना शुरू कर दिया। उसने गाली देने से मना किया।
शोरगुल सुनकर होली मिलने आया थाना पाली के ग्राम दघेला निवासी उसका दामाद रामवीर पुत्र लंकुश भी खेत पर आ गया।उसने बीच बचाव करना चाहा तो विपक्षियों ने उसे डंडे से पीटना शुरू कर दिया। वह दामाद को बचाने के लिए गई तो उन लोगों ने उसे भी डंडों से पीटकर घायल कर दिया।
घटना की लिखित सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
रिपोर्ट – राम प्रकाश राठौर