हरदोई। कोतवाली क्षेत्र हरपालपुर में बुधवार को एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। कस्बे के बटेश्वर सक्सेना के पुत्र श्रीधर का शव आम के पेड़ से लटका मिला। घटना की जानकारी मिलने के बाद भी पुलिस को मौके पर पहुंचने में डेढ़ घंटे का समय लगा।
पुलिस की इस लापरवाही से नाराज परिजनों और स्थानीय लोगों ने शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया। मृतक के छोटे लड़के ने बताया कि मृतक श्रीधर अपने बड़े लड़के के घर में रहते थे। और खेती का काम करते थे। बुधवार को वह खेत जा रहे थे। तभी कस्बे के तीन लोगों ने उनके साथ मारपीट की।
जाम लगने की सूचना मिलने पर भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा। और परिजनों को समझाने में पुलिस को काफी मशक्कत करना पड़ी। हरपालपुर में जाम की वजह से यातायात भी पूरी तरह से बाधित रहा। हरपालपुर की घटना एक संदिग्ध मौत का मामला ही नहीं बल्कि पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल खड़े करती है।