बेनीगंज/हरदोई: अहिरोरी के काईमाऊ गांव में होने वाली विशाल 108 कुण्डीय महायज्ञ का शुभारंभ शनिवार को कलश यात्रा के साथ होगा। कलश यात्रा सुबह 9 बजे से अहिरोरी के मगलगिरी आश्रम से प्रारम्भ होकर कथा स्थल काईमऊ तक निकाली जायेगी जिसको लेकर अनमोल कृष्ण चेरिटेबल ट्रस्ट के द्वारा तैयारियों को अंतिम रुप दिया जा चुका है।
यज्ञ स्थल पर भव्य 108 कुंडीय विशाल यज्ञ मंडप का निर्माण कराया गया है। जहां मथुरा, अयोध्या, नैमिश, बनारस व चित्रकूट से आए ब्राह्मणों व अनुभवी आचार्यों द्वारा वैदिक मंत्रोचार से पूरा जनपद भक्ति मय हो चला है। साथ ही महायज्ञ क्षेत्र के चौक चौराहों पर भगवा ध्वज लोगों को आकर्षित कर रहे हैं।
इस मौके पर यज्ञ के मुख्य आचार्य कथा ब्यास अनमोल कृष्ण शास्त्री के द्वारा बताया गया कि शनिवार को सुबह 9 बजे से मंगलगिरि आश्रम से कलश यात्रा प्रारंभ होगी जो सभी जगहों पर भ्रमण करते हुए यज्ञ स्थल पहुंचेगी। तत्पश्चात मंडप प्रवेश वेदी पूजन किया जायेगा। कलश यात्रा में जनपद के विभिन्न गांव से आए सैकड़ों महिला पुरूष श्रद्धालु कलश यात्रा में भाग लेंगे।
कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भी किया जाएगा। जिसमें बड़ी संख्या में क्षेत्र के श्रद्धालु श्रीमद भागवत कथा का रसपान करेंगे साथ ही श्रद्धालुओं के लिए रोजाना भंडारे का भी आयोजन किया गया है।
This asset is incredible. The magnificent data unveils the proprietor’s enthusiasm. I’m dumbfounded and envision more such marvelous presents.