Hardoi News: जिला समाज कल्याण अधिकारी देवेन्द्र सिंह ने समस्त प्रधानाचायों से कहा है कि वर्ष 2023-24 में दशमोत्तर छात्रवृत्ति/शुल्क प्रतिपूर्ति कक्षा 11-12 से सबंधित 3028 छात्रों का सन्देहास्पद डाटा संस्थावार समस्त अभिलेखों सहित 06 मार्च 2024 तक विकास भवन स्थित जिला समाज कल्याण अधिकारी कार्यालय में उपलब्ध करायें।
अन्यथा की स्थित में सन्देहास्पद डाटा को निरस्त करने के सम्बन्ध में प्रस्ताव जिला छात्रवृत्ति समिति को प्रस्तुत कर दिया जायेगा जिसका सम्पूर्ण उत्तदायित्व संबंधित संस्थान का होगा।