लखनऊ: इंदिरानगर थाने में यश बैंक की इंदिरानगर मुंशी पुलिया शाखा के मैनेजर समेत अन्य के खिलाफ एक व्यापारी ने धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया है। हजरतगंज स्थित गोखले मार्ग निवासी मनीष अग्रवाल ने पुलिस को बताया कि उनका वह बाइक शोरूम के डायरेक्टर है। उन्होंने दिसंबर 2023 में यश बैंक की मुंशी पुलिया शाखा के ब्रांच मैनेजर राजीव गुप्ता को इन्वेंटरी फंडिंग के लिए अपने दस्तावेज दिए थे।
उन्होंने मेरे पैन, आधार, आईटीआर और अन्य दस्तावेज से से 31 दिसंबर को बिना जानकारी दिए बैंक में एक बचत खाता खोला। जिसमें गलत तरीके से पैसे का लेनदेन हुआ। यही नहीं उसी खाते के आधार पर कई लोन भी जारी करा लिए। पीड़ित ने पुलिस को बताया कि फर्जी खाते की जानकारी 2023-2024 का टैक्स भरने के दौरान हुई। जब इनकम टैक्स पोर्टल पर उस खाते के विषय में जानकारी हुई।
इंस्पेक्टर इंदिरा नगर सुनील कुमार तिवारी के मुताबिक राजन, राजीव गुप्ता, संचिता श्रीवास्तव, शोभित श्रीवास्तव, ऋषभ सक्सेना और अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। साक्ष्य के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।