हरदोई: जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने अवगत कराया है कि लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 को सकुशल सम्पन्न कराने के उपरान्त पोलिंग पार्टियां 13 मई 2024 को ईवीएम एवं अन्य निर्वाचन सामग्री जमा करने हेतु नवीन मण्डी परिसर में कलेक्शन सेंटर पहुंचेंगी.
उन्होंने मण्डी व्यवस्था के नामित नोडल अधिकरी उपायुक्त श्रम रोजगार रवि प्रकाश एवं समस्त टीम को निर्देश दिये है कि मण्डी स्थिति कलेक्शन सेन्टर पर फूड स्टाल, खाद्य पदार्थो, पेयजल की दुकानों और स्वास्थ्यवर्धक पेय पदार्थ की दुकानें लगवाएं जिससे मतदान समाप्ति के बाद आने वाले कार्मिकों को खान-पान में किसी प्रकार की असुविधा न हो तथा इसके अतिरिक्त मण्डी परिसर में बेहतर साफ-सफाई एवं शौचालय आदि क व्यवस्था कराना सुनिश्चित करें।
रिपोर्ट-जनार्दन श्रीवास्तव