Hardoi News: शाहाबाद ब्लॉक टोंड़रपुर के ग्राम अय्यारी के प्रधान मुनीश सिंह द्वारा गांव के गोवंशों को पकड़ कर ट्रैक्टर ट्राली में कूड़े की तरह भरवा कर गोवंशो की दुर्दशा की गई। जबकि अच्छी-अच्छी गाय गांव में रहती थी जिनकी प्रधान की बेरहमी के चलते दुर्दशा कर दी गई।
आपको बताते चलें कि प्रधान की मनमानी व जबरदस्ती के चलते गोवंशो की दुर्दशा कर दी गई एक ट्राली में दर्जनों से अधिक की संख्या में गायों को भरवा कर एक के ऊपर एक चढ़ा दिया जिसमें से एक गाय की मौत भी हो गई लेकिन ग्राम प्रधान पर कोई भी फर्क नहीं पड़ा। चाहे जानवर मर जाएं चाहे कुछ भी हो प्रधान के ऊपर कोई भी असर नहीं जिनकी तस्वीरें आपके सामने हैं।
निर्दयी प्रधान द्वारा जब गायों की यह दुर्दशा की जा रही है तो ग्राम वासियों का क्या हाल होगा प्रधान द्वारा जो कृत्य किया गया है। वह बहुत ही निंदनीय व शर्मनाक है योगी जी के प्रथम वरीयता सपने को ग्राम प्रधान द्वारा गौ हत्या करके किया गया तार-तार। अब देखना है कि उच्च अधिकारी अय्यारी प्रधान पर क्या कार्यवाही करेंगे।
रिपोर्ट – आलोक तिवारी