उन्नाव: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के फायरब्रांड नेता और उन्नाव से सांसद साक्षी महाराज ने एक बार फिर अपने विवादित बयान से सुर्खियां बटोरी हैं। उन्होंने पाकिस्तान को लेकर भविष्यवाणी करते हुए कहा, “पहले पाकिस्तान नहीं था, और कुछ समय बाद लोग यह भी कहेंगे कि पाकिस्तान हुआ करता था।”
साक्षी महाराज ने कहा कि ऐसी परिस्थितियाँ बन रही हैं कि पाकिस्तान का अस्तित्व खतरे में पड़ सकता है। उन्होंने कहा, “अमेरिका ने भी पाकिस्तान को समझाने की कोशिश की, लेकिन जब विनाश काल निकट आता है तो बुद्धि विपरीत हो जाती है। पाकिस्तान अब उसी स्थिति में पहुंच चुका है।”
उन्होंने विपक्ष पर भी जमकर निशाना साधा और पुलवामा जैसे आतंकी हमलों के बाद सबूत मांगने वालों को आड़े हाथों लिया। राफेल लड़ाकू विमानों का जिक्र करते हुए उन्होंने तंज कसा, “इस बार जब राफेल चले तो सबूत मांगने वालों को उस पर बिठा कर भेजिए, कैमरा दे दीजिए ताकि फोटो खींच सकें।”