पिहानी/हरदोई: कोतवाली पिहानी परिसर सभागार में बुधवार को प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार त्यागी ने पेट्रोल पंप मालिकों की बैठक में ‘नो हेलमेट नो पेट्रोल’ के नियम को शत प्रतिशत पालन करने का निर्देश दिया। पंप मालिकों को निर्देश देते हुए कहा कि नियम का सख्ती से पालन करें। नियम तोड़ने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।
हेलमेट लगाकर आने वालों को ही पेट्रोल दिया जाए अगर हेलमेट लगाकर नहीं आ रहे हैं तो उनको लौटा दिया जाए। बढ़ते सड़क हादसों को रोकने के लिए यह पहल की गई है। इसमें किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं होगी। प्रभारी निरीक्षक संजय त्यागी ने सभी पेट्रोल पंप के मालिकों, प्रतिनिधियों को बताया कि ज्यादातर सड़क दुर्घटनाएं हेलमेट न लगाने के कारण होती है। सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए शासन द्वारा नो हेलमेट नो फ्यूल का निर्देश दिया गया है।
संजय त्यागी ने सभी पेट्रोल पंप मालिकों, प्रतिनिधियों को निर्देश दिए कि शासन के निर्देश अनुपालन सुनिश्चित किया जाए। सभी पेट्रोल पंपों पर नो हेलमेट नो फ्यूल का होर्डिंग, बैनर लगाकर व्यापक प्रचार प्रसार किया जाए। सभी पेट्रोल पंपों पर सीसीटीवी कैमरा एवं पेयजल की व्यवस्था कराने का निर्देश दिया। इसकी समय-समय पर चेकिंग की जाएगी। पेट्रोल पंप पर महिला, पुरुष शौचालय अलग-अलग होना चाहिए। पुलिस विभाग द्वारा आप लोगों को पूरा सहयोग प्रदान किया जाएगा। नो हेलमेट नो फ्यूल का अनुपालन न करने वाले पर आईपीसी की धारा 188 के तहत कार्रवाई की जाएगी।