ललितपुर: बिरधा कस्बे में बड़ा बैंक घोटाला सामने आया। यहां प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक के सेवानिवृत्त अधिकारी समेत 5 लोगों ने मिलकर निष्क्रिय खातों से 27 लाख 12 हजार 355 रुपए की धोखाधड़ी की। मामला तब उजागर हुआ जब बैंक प्रबंधक ने खातों की जांच की। बैंक प्रबंधक आकाशदीप वर्मा ने कोतवाली सदर में शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि लखनऊ के न्यू गुलिस्तां कॉलोनी निवासी सेवानिवृत्त अधिकारी रामनारायण शुक्ला ने 4 अन्य लोगों के साथ मिलकर यह साजिश रची।
आरोप है कि रामनारायण शुक्ला ने ग्राम पिपरिया डोंगरा के दीपचंद्र, ग्राम बेटना के संतोष अहिरवार, ग्राम डोंगराकलां की पल्लवी कुशवाहा और ग्राम चीमना की सखी अहिरवार के साथ मिलकर निष्क्रिय खातों को बिना केवाईसी, बिना प्रार्थना पत्र और बिना हस्ताक्षर मिलान के सक्रिय किया। खातों को सक्रिय करने के बाद इनमें जमा धनराशि को विभिन्न खातों में ट्रांसफर किया गया और नगद व एटीएम के माध्यम से 27 लाख से अधिक की निकासी की गई। बैंक जांच में आरोप सही पाए गए। पुलिस ने रामनारायण समेत 2 महिलाओं सहित कुल 5 लोगों पर एफआईआर दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है।