झाँसी: भारत-पाक तनावपूर्ण हालातों के बीच देशभर में सुरक्षा तैयारियों को लेकर मॉक ड्रिल का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में झाँसी में पुलिस, स्वास्थ्य विभाग और सिविल डिफेंस के संयुक्त प्रयास से मॉक ड्रिल का सफल आयोजन किया गया।इस अभ्यास का नेतृत्व जिलाधिकारी मृदुल चौधरी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति ने किया।
मॉक ड्रिल का उद्देश्य आपात स्थिति में त्वरित और समन्वित प्रतिक्रिया देना था। अभ्यास के दौरान बम विस्फोट, घायलों को तत्काल राहत, ट्रैफिक नियंत्रित करने, और संचार व्यवस्था को सक्रिय बनाए रखने जैसे सभी पहलुओं पर गहन परीक्षण किया गया।मौके पर उपस्थित अधिकारियों ने मॉक ड्रिल को “ऑपरेशन सिंदूर” के तहत चल रही रणनीतिक तैयारियों का अहम हिस्सा बताया और कहा कि झाँसी प्रशासन हर चुनौती से निपटने को पूरी तरह तैयार है।