पाली/हरदोई: कस्बे के सेठ बाबूराम भारतीय इण्टर कालेज की संस्कृत विषय की सहायक अध्यापिका प्रीति देवी का जनपद शाहजहांपुर के जनता इण्टर कालेज में स्थानांतरण हो जाने से बुधवार को कालेज के प्रधानाचार्य डॉ वेदप्रकाश द्विवेदी के निर्देशन में अंग्रेजी शिक्षक सोनू कुमार के कुशल संचालन में विद्यालय में लगभग 30 माह तक सेवा देने वाली प्रीति देवी का स्थानांतरण शाहजहांपुर हो जाने पर विदाई समारोह का आयोजन कर भावपूर्ण विदाई दी गई।
इस दौरान स्थानांतरित शिक्षिका प्रीति देवी का माल्यार्पण, स्मृति चिन्ह व शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में उनके कार्यों व योगदान की सराहना की गई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि विदाई या जादुई शब्द बड़ा ही मार्मिक होता है। लेकिन परंपरा हर किसी को निभानी पड़ती है।
वहीं वक्ताओं ने शिक्षिका प्रीति देवी के कार्य एवं व्यवहार की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनका जैसा नाम है वैसे ही उनके अंदर गुण विद्यमान हैं। साथ ही मानवीय संवेदनाओं से परिपूर्ण अति शालीन बच्चों के दिलों पर राज करने एवं उनके शैक्षिक भावों को भली भांति परखने की क्षमता एवं शिक्षकों के प्रति सहयोग की भावना रखने वाली शिक्षिका प्रीति देवी को समस्त स्टॉफ की ओर से स्वस्थ रहने एवं लम्बी आयु की कामना के साथ उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई।
शिक्षिका के स्थानांतरण पर दी गई भावभीनी विदाई,स्मृति चिन्ह देकर किया सम्मान |
कालेज के प्रधानाचार्य ने कहा कि प्रीति देवी एक ईमानदार समय का पालन करने वाली एवं कर्तव्यनिष्ठ शिक्षिका हैं ये बच्चों के साथ हमेशा घुलमिल कर अध्यापन कार्य करती हैं।इनकी कमी विद्यालय को हमेशा खलेगी। इस अवसर पर प्रधान लिपिक अम्बरीष कुमार भदौरिया ने कहा कि सरकारी नौकरी में स्थानांतरण होना सेवानिवृत्त होना एक स्वाभाविक प्रक्रिया है।
कहा कि प्रीति देवी ने अपने अल्प सेवाकालीन समय में बच्चों के साथ मित्रवत व्यवहार करते हुये उत्तम शिक्षा प्रदान कर एक मिसाल कायम की है। उन्होंने सभी छात्र/छात्राओं के साथ बिना भेदभाव कर अध्यापन कार्य किया। विदाई समारोह के मौके पर प्रधानाचार्य सहित सभी वक्ताओं ने अपने -अपने विचारों को रखते हुए एवं उनके शैक्षिक कार्यों की सराहना करते हुए उन्हें बहुत-बहुत बधाई दी।
रिपोर्ट- जनार्दन श्रीवास्तव