शाहाबाद/हरदोई। शाहाबाद के मोहल्ला गढ़ी कलां में स्कूटी की डिक्की तोड़कर अज्ञात चोरों ने एक लाख बीस हजार रूपए उड़ा दिए।चोरी की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। पीड़ित ने कोतवाली में अज्ञात के विरुद्ध प्रार्थना पत्र दिया है।पुलिस ने प्रार्थना पत्र लेकर चोर की तलाश शुरू कर दी है।
शाहाबाद कोतवाली के मोहल्ला गढ़ी कलां निवासी निसार खां पुत्र नौशाद खां ने बताया वह पोस्ट ऑफिस से जरूरी काम के लिए अपने खाते से एक लाख बीस हजार रूपए निकाल कर लाए थे। घर के बाहर स्कूटी खड़ी कर वह घर के अंदर चले गए। इस बीच किसी ने स्कूटी की डिक्की तोड़कर उसमें रखे एक लाख बीस हजार रूपए निकाल लिए।
उन्होंने सीसीटीवी कैमरे में देखा तो एक ग्लैमर बाइक पर दो युवक दिखाई दे रहे हैं। पीड़ित ने घटना की लिखित सूचना पुलिस को दी है। पुलिस ने प्रार्थना पत्र के आधार पर चोर की तलाश शुरू कर दी है।
रिपोर्ट- राम प्रकाश राठौर