शाहजहांपुर: विकास क्षेत्र ददरौल के दर्जनों गांवों में गर्रा नदी का पानी घुस गया है।लगातार बढ़ते जल स्तर से गांवों में पानी भरा होने के कारण ग्रामीण घर से बाहर निकल नहीं पा रहे हैं। सम्पर्क मार्गों के ऊपर से बाढ़ का पानी तेज बहाव से बह रहा है जिससे राहगीरों को निकालना मुश्किल हो गया है।
खरीफ की फसलें जलमग्न हो जाने से सभी फसलों को काफी नुकसान होने की सम्भावना बनी हुई है । जानवरों को खिलाने के लिए चारे की व्यवस्था चौपट हो गई है जिससे बेचारे बेजान पशु भूंख से तड़प रहे हैं। प्रशासन द्वारा बाढ़ की स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है। इसके बाबजूद भी क्षेत्र के कई इलाकों में आई बाढ़ से ग्रामीण काफी परेशान नजर आ रहे हैं।
![]() |
ददरौल क्षेत्र के दर्जनों गांवों में भरा बाढ़ का पानी |
कई गांवों का सिटी से सम्पर्क टूट चुका है। अभी हाल ने बनी अजीजगंज से चौहनापुर रोड हुई वर्षा व आई भीषण बाढ़ से काफी छतिग्रस्त हो चुकी है। शाहजहांपुर से चौहनापुर एवं मुख्य मार्गों और हॉट बाजारों से काफी गांवो सम्पर्क टूट चुका है साथ ही आवागमन भी बाधित हो गया है।
रिपोर्ट- जनार्दन श्रीवास्तव