संभल: संभल की शाही जामा मस्जिद में कल शुक्रवार को जुमे की नमाज अदा होनी है, जिसको लेकर पुलिस-प्रशासन अलर्ट है। जुमे की नमाज से पहले गुरुवार को जामा मस्जिद क्षेत्र में ड्रोन कैमरे से छतों की निगरानी की जा रही है। जुम्मे की नमाज को लेकर मुरादाबाद एवं बरेली रेंज के 12 पुलिस फोर्स को लगाया गया है। इसके अलावा आरआरएफ, पीएसी एवं आरएएफ को लगाया गया है। कई जनपदों के सीओ एवं एएसपी को लगाया गया है।
नमाज से पहले जगह-जगह पड़े रोड़े-पत्थर को पालिका कर्मचारियों ने ट्राली में भरकर हटाया गया। मंडलायुक्त आंजनेय कुमार सिंह ने कहा, “कल जुमे की नमाज के मद्देनजर आज हमारे सभी अधिकारियों ने फोर्स के साथ पैदल मार्च किया गया। हमने लोगों के साथ बैठक भी की हैं। शांति समितियों और विभिन्न मस्जिदों के मौलवियों की भी बातचीत की है। कल की नमाज शांतिपूर्ण तरीके से होगी। सभी अपनी-अपनी मस्जिदों में नमाज अदा करेंगे। इन सबके बावजूद हम सतर्क हैं। संभल में आवश्यक बल तैनात है। सभी संवेदनशील इलाकों में बल तैनात है। आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।
सभी ने आश्वासन दिया है कि कल की नमाज हर जगह शांतिपूर्ण तरीके से होगा। हमारे मंडल के सभी 5 जिलों में इसको लेकर सतर्कता बरती जा रही है। बाहरी ताकतें यहां न घुस पाएं हम इस पर नजर रख रहे हैं। हम सोशल मीडिया और दूसरे माध्यमों पर भी नजर रख रहे हैं, जिनके जरिए लोग उकसाते हैं या अफवाहें फैलाते हैं।”
संभल में स्थिति सामान्य है, बाजार और स्कूल सब खुले हुए हैं। एहतियातन वहां पर इस समय फोर्स लगाई गई है। अभी तक 28 लोगों को जेल भेजा जा चुका है। आज 3 लोगों को हिरासत में लिया गया है। जिन्होंने भीड़ को एकत्रित किया। उनसे पूछताछ में और लोगों को चिह्नित किया गया है। की पूछताछ जारी है। जैसे-जैसे लोगों को चिह्नित किया जाएगा। वैसे-वैसे उनके खिलाफ कार्रवाई करते रहेंगे। कई अवैध हथियार भी वहां से पाए गए हैं। जिसकी जांच जारी है।”