Hardoi News: जिलाधिकारी के निर्देशानुसार नवरात्रि पर्व पर जनमानस को सुरक्षित खाद्य पदार्थ विशेष कर फलाहार की गुणवत्ता सुनिश्चित किए जाने हेतु खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की टीम ने अब तक 15 प्रतिष्ठानों का निरीक्षण कर कुल 03 नमूने (मूंगफली दाना, कुटू आटा, सिघाड़ा आटा) संग्रहित कर जांच हेतु खाद्य प्रयोगशाला को प्रेषित किया गया।
केला पकाने वाले दो प्रतिष्ठान मेसर्स ईश्वरलाल सुरेन्द्र लाल जग्गी रेलवेगंज तथा मेसर्स तैयब एण्ड कम्पनी गरीबपुरवा हरदोई का औचक निरीक्षण किया गया। अनियमितता पाये जाने पर तैयब एण्ड कम्पनी को नोटिस निर्गत की गयी। सड़े गले 25 दर्जन केले नष्ट कराये गये। व्यपारियों को खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता के सम्बन्ध में जागरूक किया गया। यह विशेष अभियान आगे भी संचालित रहेगा।
खाद्य सचल का नेतृत्व सुभाष तिवारी, मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा किया गया, दल में खाद्य सुरक्षा अधिकारी सुधा कनौजिया, कुमार चित्रसैन शामिल रहे। मौके पर जमा हुए आसपास के खाद्य कारोबारियों को सचेत किया गया कि नवरात्रि के अवसर पर पुराने स्टॉक का भंडारण एवं विक्रय कदापि न करें, निरीक्षण में पाए जाने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।