बद्रीनाथ (उत्तराखंड) : श्रद्धा और आस्था के बीच आज प्रात: 6:00 बजे भगवान विष्णु को समर्पित श्री बद्रीनाथ धाम के कपाट श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ विधिवत रूप से खोल दिए गए। इसी के साथ वर्ष 2025 की बद्रीनाथ यात्रा का औपचारिक शुभारंभ हो गया।शुभ मुहूर्त में वैदिक मंत्रोच्चार और विधिविधान से हुए कपाटोद्घाटन के दौरान मंदिर परिसर में भक्तों का विशाल जनसैलाब उमड़ पड़ा।
भक्तगण हाथों में पुष्प और दीप लेकर भगवान बद्री विशाल के दर्शन के लिए उमंगित नजर आए।बद्रीनाथ धाम चारधाम यात्रा का प्रमुख केंद्र है और हर वर्ष देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु यहां दर्शन को आते हैं। कपाट खुलने के साथ ही धाम में धार्मिक गतिविधियां तेज हो गई हैं और तीर्थाटन का वातावरण पूरी तरह भक्तिमय हो गया है।