पाली/हरदोई: तहसील सवायजपुर क्षेत्र के अंतर्गत दो वर्ष पूर्व आई गंभीरी नदी में बाढ़ से दयालपुर व नाऊपुरवा के बीच पुलिया टूट जाने से स्कूली बच्चों एवं ग्रामीणों को बरसात के दिनों में आने जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। क्षेत्र के दयालपुर स्थित आर एन इण्टर कालेज में पढ़ने वाले बच्चे अपनी जान जोखिम में डालकर नाव से नदी पार कर स्कूल पहुंच रहे है।
आपको बता दें कि बरसात के दिनों में स्कूल से लगभग दो किलोमीटर की दूरी पर बसे गांव नाऊ पुरवा,महताब पुरवा,परचौली,महदाइन के स्कूली बच्चे हर रोज नाव से नदी पार कर अपनी जान जोखिम में डालकर स्कूल जाने को विवश है। जानकारी मिलने पर एसडीएम सवायजपुर संजय कुमार अग्रहरि ने नाऊपुर पहुँच कर स्थिति का जायजा लिया। और उन्होंने ग्रामीणों को आश्वस्त करते हुए जल्द पुलिया निर्मित कराने का आश्वासन दिया।
साथ ही एसडीएम संजय कुमार अग्रहरि ने दयालपुर में आर एन इण्टर कालेज का निरीक्षण करते हुये संबंधित प्रधानाचार्य को निर्देशित किया और कहा कि जो बच्चे नाऊपुर के प्राइमरी स्कूल में पढ़ने जाते हैं उन्हें दयालपुर के प्राइमरी स्कूल में भेजा जाये और नाऊपुर से नाव से नदी पार कर दयालपुर आर एन इण्टर में पढ़ने वाले बच्चों को न भेजने के भी निर्देश दिए।
ग्रामीणों का कहना है कि पुलिया निर्मित कराने को लेकर जिम्मेदारों ने कई बार आश्वासन दिया लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है।जिससे ग्रामीणों में काफी रोष व्याप्त है। ग्रामीणों ने एसडीएम सवायजपुर से सुरक्षा को लेकर टूटी पुलिया के पास पुलिस की तैनाती की मांग की है।
इसी क्रम में उपजिलाधिकारी संजय कुमार अग्रहरि ने ग्राम चाऊपुर पहुँच कर प्रथम विश्व युद्ध में शहीद हुए शहीद स्मारक पर पहुँच कर उनकी याद में श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।साथ ही शहीद स्मारक परिसर में पौधरोपण कर पौधों को जल देने का भी पुण्य कार्य किया।
रिपोर्ट-जनार्दन श्रीवास्तव