Hardoi News: शाहाबाद बिजली विभाग का एक और नया कारनामा सामने आया है। संविदा कर्मचारी हरिपाल द्वारा महिला को धमकाकर ली गई रिश्वत और और कहा कि अगर किसी को बताया तो अंजाम बुरा होगा, तुम्हारे नाम रिपोर्ट हो जाएगी।
इससे पहले भी हरिपाल का बरूआ बाजार निवासी महिला के घर पर अश्लील हरकते करने पर महिलाओं द्वारा मार -पीट करने का वीडियो वायरल हो चुका है। उसके बावजूद भी जिला प्रशासन व बिजली विभाग के अधिकारी हरिपाल के विरुद्ध क्यों नहीं करते कार्यवाई?
लाइनमैंनो को इतना ज्यादा संरक्षण दे रखा है, कि उनके द्वारा ही वसूली करवाई जाती है। इससे पूर्व में लाइनमैन विपिन राठौर को भी बाबू बनाकर बिल जमा करने का काम सौंप दिया गया था। यह सब अधिशासी अभियंता की देखरेख में चल रहा है, क्योंकि अधिशासी अभियंता, एसडीओ व जेई की पासवर्ड आईडी प्राइवेट कर्मचारी चला रहे हैं, जिन पर बिल संशोधन करके लाखों रुपए का हेर-फेर किया जाता है।
आखिर कब बिजली विभाग पर होगी कार्यवाही और कब लाइनमैन और प्राइवेट कर्मचारी पर लगेगी लगाम और कब बंद होगा बिजली विभाग में अवैध वसूली का कारोबार?
रिपोर्ट- आलोक तिवारी