गाजीपुर में सुबह से उमस भरी गर्मी के बीच अचानक शाम होते ही आसमान में काले घने बादल छा गए। सड़कों पर अंधेरा जैसा महसूस होने लगा और थोड़ी ही देर में गाजीपुर शहर समेत जमानिया भदौरा, दिलदारनगर, मरदह आदि इलाकों में झमाझम बारिश शुरू हो गई।

शाम करीब 5:00 बजे अचानक घने काले बादलों की वजह से अंधेरा छा गया और थोड़ी ही देर में झमाझम बारिश शुरू हो गई। गरज और चमक के साथ लगभग आधे घंटे मूसलाधार बारिश हुई। जिसके कारण शहर की तमाम सड़के जलमग्न हो गई और लोगों को आने-जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा। शहर के लंका, मिश्रा बाजार, झंडातर आदि इलाकों में जल जमाव की स्थिति देखने को मिली।
यह भी पढ़ें : Meerut News: डीजीपी, मुख्य सचिव कांवड़ यात्रा की तैयारियों की देखेंगे कमान

ग्रामीण क्षेत्रों में भी तेज बारिश देखने को मिली। दिलदारनगर, मरदह आदि क्षेत्रों में तेज बारिश के कारण जगह-जगह जल जमाव हो गया। वहीं बारिश को लेकर किसान काफी खुश नजर आए। बताया कि बारिश से खेती किसानी में फायदा होगा।
यह भी पढ़ें : हापुड़ में महिला अधिवक्ता पर फायरिंग, अस्पताल में भर्ती
