हरदोई: शहर में कई दशकों से दही बड़ा और मिठाइयों को लेकर मशहूर मिर्चाराम स्वीट हाउस का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वहीं ये वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है। वायरल वीडियो में ग्राहक फफूंदी युक्त दहीबड़े बेचे जाने का आरोप लगा रहा है।
वीडियो में ये दिखाया जा रहा है कि जब दही से निकाल कर दहीबड़ा को चम्मच के द्वारा तोड़ा गया तो उसके अंदर काली फफूंदी निकली। प्रतिष्ठित दुकान के द्वारा ग्राहकों की सेहत से खिलवाड़ का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद लोग अलग-अलग प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
वहीं कुछ लोग खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग को भी कोस रहे हैं। आमजन का कहना है कि खाना पूर्ति के लिए छोटी दुकानों को निशाना बनाकर कागजी कार्रवाई कर दी जाती है, जबकि बड़े दुकानदारों से जमकर वसूली की जाती है। जनपद में इस तरीके के कई मामले पहले भी सामने आ चुके हैं।
जिले में विभागीय लापरवाही के चलते लोगों को सड़ा हुआ भोजन, खाद्य सामग्री परोसने का मामला पहले भी सामने आ चुका है। वहीं कुछ लोग ये भी आरोप लगा रहे हैं कि विभागीय अधिकारियों की मिली भगत से जनता की सेहत से खिलवाड़ किया जा रहा है।
नाम ना उजागर करने की शर्त पर कुछ लोगों ने बताया कि क्षेत्रीय खाद्य सुरक्षा अधिकारी, जिनके पास जोन वन, जोन टू एवं संडीला का भी चार्ज है, और वह अपने पास प्राइवेट कर्मचारी लगाए हैं, जिसके द्वारा पूरे क्षेत्र में वसूली कराई जाती है। जबकि क्षेत्रीय खाद्य सुरक्षा अधिकारी रोज अपने निजी वाहन से कानपुर से आती हैं और क्षेत्र में वसूली करके वापस चली जाती हैं। जनहित में अगर पूरे प्रकरण की गोपनीय जांच करा ली जाए तो दूध का दूध और पानी का पानी सामने आ जाएगा।