शाहाबाद/हरदोई। शाहाबाद कोतवाली के अल्लाहपुर सैदीखेल में नाली और गंदे पानी की शिकायत करने पर महिला को पीटकर घायल करने का मामला प्रकाश में आया है। महिला ने कोतवाली में लिखित तहरीर दी है।
शाहाबाद कोतवाली के अल्लाहपुर सैदीखेल निवासी सूरजा देवी पत्नी मेवाराम ने बताया उसका पड़ोसी मुंशी अपने घर का गंदा पानी उसके सहन में गिराता है और नाली निर्माण भी नहीं करता है। शिकायत करने पर आएदिन उसे गाली गलौज करता है।
गुरुवार भी उसने गंदे पानी की शिकायत की तो मुंशी के पुत्र रजनीश पुत्रियां सीमा,नेहा,रुची और उसकी पत्नी ने उसे मारा पीटा। घटना की लिखित सूचना उसने गुरुवार की शाम को पुलिस को दी थी। लेकिन कोतवाली पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की। प्रभारी निरीक्षक राजदेव मिश्रा ने बताया प्रार्थना पत्र दिया गया है पुलिस मामले की जांच कर रही है।
रिपोर्ट- राम प्रकाश राठौर