कासगंज: कोतवाली कासगंज क्षेत्र में ट्रक ने दो बाइकों पर सवार 4 लोगों को टक्कर मार दी। हादसे में एक बाइक पर सवार दो लोगों की मौत हो गई। वहीं दूसरी बाइक पर सवार पिता-पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना कोतवाली कासगंज क्षेत्र में गांव नगला चीटा के समीप हुई, जहां ट्रक ने दो बाइकों पर सवार चार लोगों को टक्कर मार दी। हादसे में एक बाइक पर सवार 20 वर्षीय रवि पुत्र बिजेंद्र सिंह और शिवम् पुत्र सर्वेश की मौत हो गई। दोनों मृतक आपस में चचेरे भाई थे। जो कासगंज जिले के थाना सिकंदरपुर वैश्य क्षेत्र के असदगढ़ गांव के रहने वाले थे।
वहीं दूसरी बाइक पर सवार अर्जित और उनके पिता हुब्ब लाल को भी ट्रक ने टक्कर मार दी, जिसमें वे लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को राहगीरों एवं पुलिस के द्वारा एंबुलेंस से जिला अस्पताल में भर्ती कराया था, जहां उनका उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है। परिजनों ने बताया कि शिवम गांव में रहकर खेती करता था। घटना के बाद पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।